Are you also impressed by someone's dress !!!
A very
perfect man, a knowledgeable person, all Guruji used to say to him, he was so
perfect and knowledgeable that by his knowledge he had given life to many
people, one day one of his supposed disciples came to him and said… .. Guruji
.. How do you dress, in which condition you live as you dress, who will believe
you by seeing that you are such a big and perfect man.
Guruji
smiled …… and said, well, this is the agony of your mind, the question that has
arisen…. I will definitely answer him, but do one of my works before that, and
after getting the ring out of my hand I gave it to my disciple…. And said go,
go and sell it in the market, and go to a vegetable seller or… .. to a common
shopkeeper, and you have to bring me at least Rs.1000/- in lieu of that, then
he said, okay…. It felt a bit strange but Guruji had said it was gone.
After
some time came back, Guruji said… .. what happened, then he said that no one is
willing to give Rs 1000 / - for this ring. Guruji said, OK, now take this ring
again, now a connoisseur going to Johri, he went back again, and this time his
facial expressions had changed a bit, Guruji said what happened …… still no one
gave you Rs. 1000/ - for this ring. spoke not only Guruji, but Johri told me
this ……. That even if the Johri of the entire market are gathered together,
even then the price of this ring cannot be paid …… it is so precious.
Guruji smiled… ..and he said that this is the answer to your question, looking at you from above or… .. no ordinary shopkeepers were able to guess the price of this ring. But the Johri knows that what is its value, no matter how it appears from above.
This thing applies to all of us. Often we get impressed by people who are well dressed, I do not say that you should not wear good clothes, I believe that it is important wearing veneer too, but just believe in it........ Nowhere can we make us a victim of deception, we should understand the personality of a person, his behaviour and his behaviour..... Then we can test a human being, only a person cannot be tested with clothes.............
एक बहुत ही
सिद्ध पुरुष, ज्ञानी व्यक्ति थे, सब गुरूजी कहते
थे उनको, इतने सिद्ध और ज्ञानी थे
कि अपने ज्ञान से उन्होंने बहुत
सारे लोगो के जीवन सवार दिए थे, एक दिन उनका एक मानने वाला शिष्य उनके
पास आ कर बोला ….. गुरूजी.. आप कैसे कपड़े पहनते है, आप जिस हाल में रहते है जैसा वेश
भूषा बना कर रखते है, कौन आप को देख कर विश्वास करेगा कि आप इतने बड़े और सिद्ध पुरुष
है ।
गुरूजी मुस्कुराए …… और
बोले, अच्छा तुम्हारे मन जो ये
व्यथा है, जो सवाल उठा
है…. उसका जबाब मै जरुर दूंगा,
लेकिन उस से पहले
मेरा एक काम करो,
और हाथ से अंगूठी निकल कर
अपने उस शिष्य को
दिया…. और बोले जाओ,
इसको जाकर बाजार में बेच कर आओ, और
जाना किसी सब्जी वाले या….. किसी आम दुकानदार के पास, और इसके बदले कम से कम
1000/- रुपये तुम्हे मुझे लाकर देने होंगे, तो वह बोला ठीक है…., उसे थोड़ा अजीब लगा लेकिन गुरूजी ने कहा था तो चला गया
।
कुछ देर बाद लौट कर आया, गुरूजी ने
कहा….. क्या हुआ, तो वह बोला कि कोई भी इस अंगूठी के बदले 1000/- रूपये देने को तैयार
नहीं है । गुरूजी ने कहा ठीक है, अब फिर से इस अंगूठी को ले कर जाओ, अब किसी पारखी
जोहरी के पास जाना, वह गया फिर वापस आ गया, और इस बार इसके चेहरे के हाव भाव थोड़े बदले
हुवे थे, गुरूजी ने कहा क्या हुआ …… अभी भी
किसी ने तुम्हे नहीं दिया इस अंगूठी के बदले 1000/- रुपये ……वह बोला नहीं गुरूजी बल्कि
जोहरी ने तो मुझसे ये कहा ……. की अगर पुरे बाजार के जोहरी भी एक साथ इकट्ठा हो जाये
तो भी इस अंगूठी का मूल्य नहीं चुका सकते…… ये इतनी अनमोल है ।
गुरूजी मुस्कुराए ….. और उन्होंने कहा कि यही है तुम्हारे सवाल का जवाब, ऊपर से देख कर तुम या….. कोई भी आम दुकानदार इस अंगूठी की कीमत का अंदाज़ा नहीं लगा पा रहे थे । लेकिन जो जोहरी है वह जानता है की इसकी कीमत क्या है, भले ही ऊपर से कैसे भी नज़र आता है ।
ये सब चीज़ हम सब पर भी लागू होता है । अकसर हम ऐसे लोगो से जल्दी प्रभावित हो जाते है, जो अच्छी तरह से कपड़े पहने है, मै ये नहीं कहता कि आपको अच्छे कपडे नहीं पहनना चाहिए, मै मानता हु की जरुरी है अच्छे लिबास पहनना भी, लेकिन सिर्फ उसपर विश्वास कर लेना……. कही न कही हमें धोखे का शिकार बना सकता है, हमे किसी ब्यक्ति का ज्ञान को उसके अंदर की इंसानियत, उसके व्यवहार को समझना चाहिए…… तब हम इंसान की परख कर सकते है, सिर्फ कपड़ों से किसी इंसान का परख नहीं की जा सकती है………….
Comments
Post a Comment