Real fun comes in giving someone happiness
Let me tell
you about a father and son who went for a walk away from the city, both father
and son they were roaming around, they saw outside a farm, they had the shoes
of the farmer removed, so the son started looking at those shoes, then the
father saw the son started looking at those eyes, and said that there will be a
farmer who is working in his own farm, who has taken off his shoes.
The son
understood the mischief, he told to father …… .., have some fun, father started
looking at him, and said what fun, what do you want to say, then the son says
that I hide those shoes of the farmer, when he comes out he will find the shoes,
his carelessness his cite, It will be fun to watch, the father felt strange to
hear his son, and gently said to son, no son never do this those things have no
importance for you, he is an essential item for a poor and forced person, that shoe
can also be very valuable to him.
If you
want to have fun then let me tell you a new idea to have fun, son said how…….,
father said take some coins and put them in his shoes, then see what effect
this work has on our labourer, the son said okay put some coins in the shoes
and both father and son hide behind the bush, the father said now will be fun,
now see what happens.
After
finishing the work after some time, when the labourer got out of the field, put
a foot in a shoe, he realized that something was a bit rude in the shoe, when
you took the shoe in your hand, you saw what it was… .. after seeing the coins and
coins, it shone in his eyes and started
looking here and there, who put these coins, who was my helpmate who put the coins
in the shoes, there was no sight around, when i saw other shoes, there were coins in it too, took the coins of both shoes
in the hand, and fell on the ground on my knees and wept bitterly, thanked the
one above, and said that god might be the one who i would have sent me to help me
by making my messenger, when i needed these money these coins, then you gave it
to me, god i thank you so much, today with the help of these coins, my sick
wife will be able to get medicines and my children will not go hungry.
The
farmer had tears in his eyes……. and seeing that the child also had tears in his
eyes, and now he also started crying after embracing his father, and that day told
my father today i have understood the real meaning of happiness, explained that
the real pleasure is not in disturbing anyone but in giving happiness to someone.
Many of
us consider jokes as a means of entertainment, never hurt anyone in any form and
later give him the name jokes, If you want fun in life, want pleasure, then
surprise someone, try someone unexpectedly expectation give it a look, you mean
that he should be good, see someone doing good…….. real fun………
शहर से थोड़ी दूर
घूमने टहलने निकले एक पिता और
पुत्र की बात बताता
हूँ, पिता और पुत्र दोनों
घूम रहे थे, उन्होंने देखा एक खेत के बाहर किसान के उतरे हुए जूते रखे है, तो बेटा
उन जूतों को देखने लगा, फिर पिता बेटे को देखने लगा, और कहा की कोई किसान होगा जो अंदर
अपने खेत में काम कर रहा होगा, जो बाहर अपने जूते उतार कर गया है ।
बेटे को शरारत सूझी,
उसने पिता से कहा…..., पिता
जी थोड़े से मजे ले……,
पिता जी ने उसके
तरफ देखने लगा, और कहा कैसा
मजा, क्या कहना चाहते हो तुम, तो
बेटा कहता है की मैं
मजदूर की उन जूतों
को कही छुपा देता हु, जब वह बाहर
आएगा जूते ढूंढेगा तो उसकी ब्याकुलता,
उसकी तलब, देखने में बड़ा…. मजा आएगा, पिता को ये बात
बड़ा अजीब लगा, दुःख सा हुआ उन्हें
अपने बेटे का बात सुन
कर, और धीरे से
अपने बेटे से कहा, नहीं
बेटा… ऐसा कभी मत करना, तुम्हारे
नजर में उन चीजों की
कोई कीमत नहीं है, एक गरीब और
मजबूर ब्यक्ति के लिए वह आवश्यकता की वस्तु है, वह जूता उसके लिए बहुत कीमती भी हो
सकता है ।
तुम मजा लेना चाहते हो तो चले
मै तुम्हे एक नया तरकीब
बताता हु, बेटे ने कहा कैसे……,
पिताजी ने कहा कुछ
सिक्के लेते है और ये
इसके जूते में डाल देते है, फिर देखते है की हमारे
इस काम का क्या प्रभाव उस मजदूर पर पड़ता है, बेटा ने कहा ठीक है जूतों में कुछ सिक्के
डाल कर पिता और पुत्र दोनों झाड़ी के पीछे छुप गए, पिता ने कहा अब आएगा मजा अब देखना
क्या होता है ।
कुछ देर बाद काम खत्म करके मजदूर जब खेत से बहार
निकला, एक जूते में
पैर डाला तो उसे अहसास
हुआ की कुछ कठोर
सा पड़ा हुआ है जूते में,
जूता हाथ में लिया तो देखा….. ये
क्या….. सिक्के, सिक्कों को देख कर
उसके आँखों में जैसे चमक आ गया और
इधर उधर निहारने लग गया की ये सिक्के किसने डाल दिए, कौन था मेरा मददगार, जो जूतो में
सिक्के डाल गया, आसपास कोई नजर नहीं आया, दूसरे जूते को देखा तो उसमे भी सिक्के पड़े
हुए थे, दोनों जूते का सिक्के हाथ में निकल लिए, और घुटनों के बल जमीन पर गिर पड़ा,
और फूट फूट कर रोने लगा ऊपर वाले को धन्यवाद् देने लगा, और कहता है की ईश्वर शायद तुमने
ही किसी को अपना दूत बना कर मेरा मदद के लिए भेज दिया होगा, जब मुझे इन पैसो की…..
इन सिक्कों की जरूरत है, तब आपने मुझे यह दे दिया, ईश्वर मैं आपको कोटि कोटि धन्यवाद
करता हु, आज इन सिक्कों के मदद से मेरी बीमार पत्नी को दवाई मिल पायेगी और मेरे बच्चे
भूखे नहीं रहेंगे ।
किसान के आँखों में
आंसू थे…….. और यह देख
कर उस बच्चे के
भी आँखों में आंसू था, और अब अपने
पिता के गले लग
कर वह भी रोने
लगा, और उस दिन
अपने पिता जी से कहा की आज मै आनंद का असली मतलब
समझा हु, उसके पिता ने भी यही समझाया की असली आनंद किसी को परेशान करने में नहीं किसी
को सुख देने में मिलता है ।
हम में से कई लोग मजाक को मनोरंजन का
जरिया समझते है, कही न कही किसी भी रूप में किसी को चोट पहुंचाते है और बाद में उसे
मजाक का नाम दे देते है । अगर आप को जिंदगी में मजा चाहिए, आनंद चाहिए तो किसी को आश्चर्यचकित
करके देखिये कोई अप्रत्याशित ख़ुशी देकर देखिये, कोई ऐसी ख़ुशी जिसे कोई उम्मीद न की
हो, भले वह छोटा सा हो, लेकिन आप का ध्यान, आप का आशय वह अच्छा होना चाहिए, किसी का
अच्छा कर के देखिये……… आएगा असली मजा ………..
Joy of giving
ReplyDeleteHappiness to give everyone
ReplyDeleteVery good story
ReplyDeleteMotivational story
ReplyDelete