Secret of good behaviour !!!
You
must have seen that every person is angry, but the Mahatma are the ones who
behave with love most. Just like that, there was a Guruji and he had a
disciple, he used to get very angry on the matter, annoyed a lot, used to
chirp. One day he went to his Guruji and asked him, Guruji …… Please tell me
the secret of your good behavior… Tell me the secret, what is the reason that
you do not get angry, you speak sweetly to everyone?
Guruji
said… I do not know my secret, but you know a secret, the disciple said ……
which secret do you know, Guruji said that you are going to die in the next
seven days… you leave the world and leave People, now anyone will get scared
after hearing this, he is also nervous…. But took the blessings of Guruji
himself and went away from there, when he came out he was a completely changed
person…. He used to talk to everyone with love, he was also telling people that
if I have ever hurt your heart…. Or forgive me if you have committed bad behavior.
When
these seven days had passed, finally reached Guruji to seek blessings…. So said
my end time has come, bless me…. So Guruji said that tell me how the last seven
days have passed, he said it has passed very well… .. Guruji asked, did not get
angry…. He said why would I get angry… I knew I had seven days to spare, Why
did I ruin him by making me angry, by quarrelling, I was the one with the most
love, Guruji said that this is the secret of my good behavior, because I live
a part of the life of the people… remains uncertain, anytime…. Anything can
happen, any day can be the last day of our life.
If you
keep this in mind, then you will be able to treat yourself well with everyone
……….
अच्छे
ब्यबहार का राज़
आप ने देखा
होगा हर व्यक्ति को गुस्सा आता
है, नाराज होता है, चिरचिराते है, लेकिन जो साधु संत महात्मा होते है वह सबसे प्यार से ब्यबहार करते
है । ठीक ऐसे ही एक गुरुजी थे और उनका एक शिष्य था, उसको बात बात पर बहुत गुस्सा आता
था, बहुत झुँझलाता था, चिरचिराता था । एक दिन वह अपने गुरु जी के पास जा कर उसे ने
पूछा, कि गुरुजी…… कृपया मुझे आप अपने इस अच्छे ब्यबहार का राज बताइए….. रहस्य बताइए,
की क्या कारण है की आप को गुस्सा नहीं आता, आप सब से मीठा बोल लेते है कैसे ?
गुरूजी ने कहा… मुझे मेरे राज का नहीं
पता, लेकिन तुम्हारा एक राज पता है, शिष्य ने कहा ……कौन सा राज पता है आप को, गुरूजी ने कहा अगले सात दिनों में तुम्हारी मृत्यु
होने वाली है… तुम दुनिया को छोड़ कर जाने वाले हो, अब यह सुनकर कोई भी घबरा जायेगा,
वह भी घबराया…. लेकिन खुद को सम्हाला गुरूजी का आशीवार्द लिया और वहाँ से चला गया,
जब वह बाहर निकला तो पूर्णतया बदला हुआ इंसान था…. हर किसी से प्रेम से बात करता था,
लोगो से यह भी कह रहा था कि अगर मैंने कभी आप का दिल दुखाया हो…. या बुरा ब्यबहार किया
हो तो कृपया मुझे माफ कर देना ।
जब ये सात दिन पुरे बीत गए थे, अन्त
में गुरु जी के पास आशीर्वाद लेने पंहुचा…. तो बोला मेरा अंत समय आ गया है, मुझे आशीवार्द
दीजिये…. तो गुरु जी ने कहा कि ये बताओ कि पिछले सात दिन कैसे गुजरे, उसने कहा बहुत
अच्छे से गुजरे……, गुरूजी ने पूछा गुस्सा नहीं आया…. उसने कहा मैं क्यों गुस्सा करूँगा…
मुझे पता था की मेरे पास खाली सात दिन है, उसे मै क्यों गुस्सा करने में, झगड़ा कर ने
में बर्बाद करता मै सबसे बहुत प्रेम से रहा, गुरुजी ने कहा यही है मेरे अच्छे ब्यबहार
का राज, क्योंकी मै जनता हु की जिंदगी बहुत अंश रहता है… अनिश्चित रहता है, कभी भी….
कुछ भी हो सकता है, कोई भी दिन हमारे जिंदगी का आखरी दिन हो सकता है ।
Comments
Post a Comment